PM Modi UK Visit: चौथी बार ब्रिटेन रवाना, FTA पर होंगे हस्ताक्षर


 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चौथी ब्रिटेन यात्रा पर 23 जुलाई को रवाना हुए। यह दौरा ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर के आमंत्रण पर हो रहा है। पीएम मोदी इस यात्रा के दौरान किंग चार्ल्स तृतीय और ब्रिटिश प्रधानमंत्री से मुलाकात करेंगे। साथ ही, भारत-ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को अंतिम रूप दिया जाएगा।

व्यापार, सुरक्षा और रणनीतिक साझेदारी पर होगी चर्चा
ब्रिटेन के साथ बातचीत में व्यापार, तकनीक, सुरक्षा, शिक्षा, जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य जैसे क्षेत्रों पर जोर रहेगा। एफटीए में भारत से चमड़ा, जूते और वस्त्रों के निर्यात पर टैक्स हटाने और ब्रिटेन से व्हिस्की व कारों का आयात सस्ता करने का प्रस्ताव शामिल है। इसका लक्ष्य 2030 तक द्विपक्षीय व्यापार को 120 अरब डॉलर तक ले जाना है।

ब्रिटेन के बाद मालदीव दौरा
ब्रिटेन दौरे के बाद पीएम मोदी 25-26 जुलाई को मालदीव की यात्रा पर जाएंगे। राष्ट्रपति डॉ. मोहम्मद मोइजु के आमंत्रण पर हो रही यह यात्रा, उनके कार्यकाल में किसी विदेशी राष्ट्राध्यक्ष की पहली आधिकारिक यात्रा होगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ