PM Modi Maldives Visit: भव्य स्वागत, द्विपक्षीय वार्ता और भारतीय समुदाय से मुलाकात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्रिटेन से मालदीव पहुंचे, जहां माले एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया गया। मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू सहित रक्षा, विदेश, वित्त और आंतरिक सुरक्षा मंत्री ने पीएम मोदी की अगवानी की। यह प्रधानमंत्री मोदी की मालदीव की तीसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मुइज्जू के कार्यकाल में किसी भी विदेशी नेता की पहली आधिकारिक यात्रा है।

पीएम मोदी मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होंगे। माले में उन्होंने भारतीय समुदाय से मुलाकात की, जिससे भारतीय प्रवासी बेहद उत्साहित दिखे।

मालदीव के पूर्व विदेश मंत्री अब्दुल्ला शाहिद ने भारत की उदारता की सराहना करते हुए कहा कि संकट के समय भारत सबसे पहले मदद करता है, जो दोनों देशों के मजबूत संबंधों का प्रतीक है।

भारत के उच्चायुक्त जी. बालासुब्रमण्यन ने बताया कि इस दौरे में द्विपक्षीय वार्ता और कई समझौतों पर हस्ताक्षर होंगे। इनमें विकास परियोजनाओं के लिए सहायता और लाइन ऑफ क्रेडिट भी शामिल है। यह यात्रा दोनों देशों के संबंधों को नए आयाम देने वाली मानी जा रही है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ