PM Kisan Yojana: 20वीं किस्त कब आएगी? मोतिहारी से जारी कर सकते हैं पीएम मोदी


 किस्त का इंतजार कर रहे किसानों के लिए बड़ी खबर

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना (PM-KISAN) के तहत अब तक 19 किस्तें जारी हो चुकी हैं। अब बारी है 20वीं किस्त की, जिसका करोड़ों किसानों को बेसब्री से इंतजार है। योजना के तहत पात्र किसानों को सालाना 6,000 रुपये मिलते हैं, जो 2-2 हजार रुपये की तीन किस्तों में डीबीटी के जरिए उनके खातों में भेजे जाते हैं।

कब आ सकती है 20वीं किस्त?
पिछली किस्तों को देखें तो 17वीं किस्त जुलाई 2024 में, 18वीं अक्तूबर 2024 में और 19वीं फरवरी 2025 में जारी हुई थी। ऐसे में 20वीं किस्त जून 2025 में आनी थी, लेकिन इसमें देरी हो गई। अब चर्चा है कि ये किस्त 18 जुलाई 2025 को आ सकती है।

मोतिहारी से हो सकती है शुरुआत
खबर है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 18 जुलाई को बिहार के मोतिहारी में एक जनसभा को संबोधित करेंगे और संभवतः इसी कार्यक्रम से 20वीं किस्त जारी की जाएगी। हालांकि, इसकी आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हुई है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ