Pixel 10 Series स्पेसिफिकेशन लीक: दमदार फीचर्स और फास्ट चार्जिंग के साथ होगा लॉन्च

 Google की आने वाली Pixel 10 SeriesPixel 10 Pro और Pixel 10 Pro XL — के पूरे स्पेसिफिकेशन ऑनलाइन लीक हो चुके हैं। यह सीरीज अगस्त 2025 में लॉन्च हो सकती है, हालांकि आधिकारिक तारीख का एलान अभी नहीं हुआ है।

नया Tensor G5 और ज़्यादा रैम-स्टोरेज
दोनों फोन्स में नया Tensor G5 चिपसेट मिलेगा, जिसे 16GB तक रैम के साथ पेश किया जाएगा। Pixel 10 Pro में 128GB से 1TB तक स्टोरेज विकल्प होंगे, जबकि Pixel 10 Pro XL में 256GB से 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन मिलेंगे।

बेहतर डिस्प्ले और डिजाइन
Pixel 10 Pro में 6.3-इंच और Pro XL में 6.8-इंच का LTPO OLED डिस्प्ले होगा। दोनों में 120Hz रिफ्रेश रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस मिलेगी। फ्रंट और बैक में Gorilla Glass Victus 2 का प्रोटेक्शन होगा।

कैमरा और बैटरी अपग्रेड
दोनों में 50MP प्राइमरी, 48MP अल्ट्रा-वाइड और 48MP टेलीफोटो कैमरा (5x ऑप्टिकल जूम) मिलेगा। सेल्फी के लिए 42MP फ्रंट कैमरा होगा। Pixel 10 Pro में 4870mAh, और Pro XL में 5200mAh की बैटरी मिलेगी, जो Pixel सीरीज की सबसे बड़ी बैटरी होगी।


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ