Perplexity का नया AI वेब ब्राउजर ‘Comet’ लॉन्च, मिलेगा इन-बिल्ट साइडबार असिस्टेंट


 AI सर्च प्लेटफॉर्म Perplexity ने अपना पहला इन-हाउस वेब ब्राउजर Comet लॉन्च कर दिया है। यह ब्राउज़र पूरी तरह से AI तकनीक से लैस है और परप्लेक्सिटी के खुद के सर्च इंजन के साथ इंटीग्रेटेड है। कंपनी ने इस लॉन्च की जानकारी X (पूर्व में ट्विटर) पर दी और एक वीडियो के ज़रिए इसके फीचर्स को दिखाया।

फिलहाल सिर्फ Max सब्सक्राइबर्स को उपलब्ध

Comet ब्राउज़र फिलहाल केवल $200 (लगभग ₹17,100) प्रति माह वाले Perplexity Max सब्सक्रिप्शन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जो यूजर्स इस प्लान में नहीं हैं, वे वेटलिस्ट में शामिल हो सकते हैं। गर्मियों में इनवाइट-ओनली एक्सेस के तहत वेटलिस्टेड और कुछ नए यूजर्स को सीमित इनवाइट्स दिए जाएंगे।

Chromium आधारित ब्राउजर, Windows और Mac पर उपलब्ध

Comet ब्राउज़र Chromium पर आधारित है और अभी Windows व Mac OS पर सपोर्ट करता है। इसमें मौजूद AI-साइडबार असिस्टेंट यूजर के खुले टैब्स से जानकारी निकालकर जवाब देता है, वेबपेज का सारांश बना सकता है और प्रोडक्ट सर्च जैसे काम खुद कर सकता है। यह ब्राउज़िंग को तेज, स्मार्ट और संवादात्मक बना देता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ