इनकम टैक्स विभाग ने 'PAN 2.0' के नाम पर चल रही एक नई ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। सरकार ने साफ किया है कि कोई नया PAN कार्ड नहीं लॉन्च किया गया है और इस नाम से आने वाला ई-मेल पूरी तरह फर्जी है।
कैसे हो रहा है फिशिंग अटैक?
लोगों को एक ई-मेल भेजा जा रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि सरकार ने QR कोड वाला नया "PAN 2.0" कार्ड लॉन्च किया है। मेल [email protected] जैसे संदिग्ध पते से आ रहा है और इसमें यूजर्स को एक लिंक पर क्लिक कर फ्री में नया e-PAN डाउनलोड करने को कहा जाता है। यह एक फिशिंग हमला है, जिससे आपका व्यक्तिगत और वित्तीय डेटा चोरी हो सकता है।
PIB फैक्ट चेक और इनकम टैक्स विभाग की चेतावनी
PIB की फैक्ट चेक यूनिट ने इन मेल्स को फर्जी बताया है और लोगों को चेताया है कि किसी लिंक, अटैचमेंट या मेल पर क्लिक न करें और कोई जवाब न दें। इनकम टैक्स विभाग ने भी कहा है कि वह कभी भी ई-मेल से पासवर्ड, बैंक डिटेल्स या कोई डाउनलोड लिंक नहीं भेजता। सावधानी ही सुरक्षा है।
0 टिप्पणियाँ