NSDL IPO: खुला भारत की पहली डिपॉजिटरी का आईपीओ, ग्रे मार्केट में दिखा जबरदस्त उत्साह


 भारत की सबसे बड़ी डिपॉजिटरी नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) का IPO आज से खुल गया है और 1 अगस्त तक इसमें निवेश किया जा सकेगा। यह इश्यू पूरी तरह से ऑफर फॉर सेल (OFS) है, यानी इससे जुटाई गई रकम कंपनी को नहीं, बल्कि मौजूदा शेयरहोल्डर्स को जाएगी।

IPO डिटेल्स और निवेश की शर्तें

IPO में 5.01 करोड़ इक्विटी शेयर शामिल हैं, जिन्हें NSE, SBI, HDFC बैंक, IDBI बैंक और यूनियन बैंक जैसे शेयरहोल्डर्स बेच रहे हैं। एक लॉट में 18 शेयर हैं और न्यूनतम निवेश राशि ₹14,400 है। NSDL की बीएसई में लिस्टिंग 6 अगस्त को संभावित है।

ग्रे मार्केट में धमाल

NSDL IPO का प्राइस बैंड ₹760 से ₹800 प्रति शेयर तय किया गया है। लिस्टिंग से पहले इसका GMP (ग्रे मार्केट प्रीमियम) ₹126 तक पहुंच गया है, जिससे इसकी अनुमानित लिस्टिंग कीमत ₹926 प्रति शेयर हो सकती है — यानी लगभग 15.75% का प्रीमियम

कंपनी प्रोफाइल

1996 में स्थापित NSDL, देश की पहली डिपॉजिटरी है। यह इक्विटी, डेट, म्यूचुअल फंड, REITs, AIFs जैसे एसेट्स की डिपॉजिटरी सेवाएं देती है। इसके डीमैट अकाउंट होल्डर भारत के 99% से ज्यादा पिन कोड और 186 देशों तक फैले हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ