Microsoft Copilot बनाम ChatGPT: एआई की रेस में कौन आगे? रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा


 Microsoft ने AI के क्षेत्र में बड़े निवेश किए हैं, लेकिन उसकी AI असिस्टेंट सेवा Copilot अब भी वैश्विक चैटबॉट रेस में पिछड़ती नजर आ रही है। Sensor Tower की ताजा रिपोर्ट के अनुसार, अब तक Copilot को 7.9 करोड़ बार डाउनलोड किया गया है, जबकि OpenAI का ChatGPT 90 करोड़ डाउनलोड के आंकड़े को पार कर चुका है।

इस रेस में Google Gemini 20 करोड़ डाउनलोड के साथ दूसरे और DeepSeek 12.7 करोड़ डाउनलोड के साथ तीसरे स्थान पर है। Copilot का चौथे स्थान पर रहना इसकी कमजोर पकड़ को दर्शाता है, जबकि Microsoft AI पर 80 अरब डॉलर निवेश करने की तैयारी कर चुका है।

विशेषज्ञों के अनुसार, Copilot की धीमी गति का कारण इसकी क्वालिटी को लेकर उठते सवाल हैं। लॉन्च के समय से ही इसे ChatGPT के मुकाबले कम क्रिएटिव और संवाद में कमजोर माना गया है, जबकि दोनों GPT टेक्नोलॉजी पर आधारित हैं।

Microsoft ने Copilot को पर्सनलाइज्ड AI साथी बनाने की योजना साझा की है, लेकिन यह वही दिशा है जिसमें ChatGPT पहले से आगे है।

बड़ा सवाल यह भी है कि Microsoft, जो OpenAI के GPT मॉडल का उपयोग करता है, उसका ग्राहक और प्रतियोगी दोनों बना हुआ है। आम यूजर्स के बीच अब भी ChatGPT को ही अधिक पसंद किया जा रहा है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ