मारुति सुजुकी ने अपनी लोकप्रिय कॉम्पैक्ट SUV Fronx को अब और ज्यादा सेफ बना दिया है। कंपनी ने अब Fronx के बेस वेरिएंट में भी 6 एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर के रूप में शामिल कर दिया है। यह कदम कंपनी की बाकी मॉडलों जैसे Alto K10 और Celerio में पहले से लागू सुरक्षा अपडेट के बाद उठाया गया है। इसके साथ ही कंपनी ने Fronx की एक्स-शोरूम कीमत में 0.5% की मामूली बढ़ोतरी भी की है।
Fronx के सेफ्टी फीचर्स:
यह SUV कई प्रीमियम सेफ्टी फीचर्स से लैस है, जिनमें फ्रंट, साइड और कर्टन एयरबैग्स, 360 डिग्री कैमरा, ESP, हिल होल्ड असिस्ट, रिवर्स पार्किंग सेंसर, और AECS (Advanced Emergency Call System) शामिल हैं। यह कार Suzuki TECT प्लेटफॉर्म पर बनी है और इसमें हाई-स्ट्रेंथ स्टील का इस्तेमाल किया गया है।
इंजन और माइलेज:
Fronx दो इंजन ऑप्शन—1.0L टर्बो पेट्रोल (99 BHP) और 1.2L नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल (89 BHP)—के साथ आती है। CNG में यह 76 BHP पावर देती है। इसमें 5-स्पीड मैनुअल और AMT ट्रांसमिशन ऑप्शन हैं। CNG वर्जन का माइलेज 28.51 km/kg है, जो इसे सेगमेंट की सबसे किफायती SUV बनाता है।
0 टिप्पणियाँ