Kia India ने लॉन्च किया 100वां CPO आउटलेट, पुरानी कारों पर दे रही 2 साल की वारंटी


 Kia India ने भारत में अपने 100वें 'किआ सर्टिफाइड प्री-ओन्ड' (CPO) आउटलेट की शुरुआत कर एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। महज तीन साल में इस मुकाम तक पहुंचने वाली Kia अब देश की सबसे तेजी से बढ़ती यूज्ड कार नेटवर्क वाली कंपनियों में शामिल हो गई है।

2 साल की वारंटी और फ्री सर्विस
किआ अब अपने CPO वाहनों पर ग्राहकों को 2 साल या 40,000 किलोमीटर की वारंटी और 4 बार फ्री पीरियॉडिक सर्विस की सुविधा दे रही है। इससे Kia का यूज्ड कार प्रोग्राम भारत में सबसे भरोसेमंद सर्टिफाइड कार प्रोग्राम्स में शामिल हो गया है।

क्वालिटी और ट्रस्ट को प्राथमिकता
Kia की पुरानी कारों को बाजार में लाने से पहले 175-पॉइंट क्वालिटी चेक किया जाता है। केवल वही कारें सर्टिफाई की जाती हैं जो 1 लाख किलोमीटर से कम चली हों, जिनमें कोई स्ट्रक्चरल डैमेज न हो और जिनके पास पूरा स्वामित्व और सर्विस रिकॉर्ड हो।

डिजिटल प्रोसेस और मल्टी-ब्रांड सुविधा
Kia के CPO आउटलेट्स पर ग्राहक न सिर्फ Kia की, बल्कि किसी भी ब्रांड की पुरानी कार खरीद, बेच या एक्सचेंज कर सकते हैं। पूरी प्रक्रिया डिजिटल होने से समय और कागजी काम दोनों से छुटकारा मिलता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ