Japan-Russia Earthquake-Tsunami: डर और तबाही का मंजर, राहत एजेंसियां अलर्ट पर


 जापान और रूस में आए भूकंप और सुनामी के बाद हालात बेहद भयावह हैं। रूस के कामचटका प्रायद्वीप में रिक्टर स्केल पर 2 से 5 तीव्रता वाले 30 से अधिक झटके महसूस किए गए। रूसी भूभौतिकीय एजेंसी के अनुसार, इन झटकों के कारण कई इलाकों में लोगों को घरों से बाहर निकलना पड़ा और समुद्र तटीय क्षेत्रों में डर का माहौल बन गया।

प्रभाव और चेतावनी
TASS समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, एक क्षेत्रीय हवाई अड्डा क्षतिग्रस्त हो गया है और कुछ लोगों को मामूली चोटें आई हैं। सुनामी की चेतावनी जारी होने के बाद कामचटका और जापान के कई तटीय इलाकों में लोगों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा जा रहा है।

राहत और बचाव कार्य
समुद्र में उठती असामान्य ऊंची लहरों और बार-बार आ रहे झटकों ने हालात को गंभीर बना दिया है। राहत और बचाव एजेंसियों को हाई अलर्ट पर रखा गया है। कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गई हैं और लोगों को छतों और खुले इलाकों में शरण लेते देखा गया। प्रशासन हर संभव प्रयास कर रहा है कि जनहानि न हो।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ