ISS क्या है और कैसे काम करता है?


क्या आपको पता है इंसानों का भी स्पेस यानि कि अंतरिक्ष में भी अपना घर बनाया हुआ है जो हर 90 मिनट में हमारी धरती के चक्कर लगाता है.
 एक उड़ता हुआ घर और उसमें रहते हैं अंतरिक्ष यात्री!
नाम है ISS, International Space Station.

जी हां, ये कोई साय-फाय फिल्म नहीं, हकीकत है.
ISS पृथ्वी से 400 किलोमीटर ऊपर है और 28,000 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उड़ता है.


यहां हवा नहीं, गुरुत्वाकर्षण नहीं, लेकिन है सब कुछ 
लैब्स, कंप्यूटर, कैमरे, और टॉयलेट भी शामिल रहे.
यहां पानी रिसायकल होता है और खाना पैकेट में मिलता है।
सोते वक्त खुद को बांधना पड़ता है वरना उड़ जाओगे.
ISS सिर्फ एक स्टेशन नहीं, ये सबूत है कि जब दुनिया साथ आती है,तो हम अंतरिक्ष में भी घर बना सकते हैं.क्या आप वहये जाना चाहेंगे?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ