IRCTC लॉगिन में परेशानी? पासवर्ड भूल गए हैं तो दो मिनट में ऐसे करें रीसेट


 IRCTC (Indian Railway Catering and Tourism Corporation) वेबसाइट भारत में ऑनलाइन रेल टिकट बुकिंग का सबसे प्रमुख माध्यम है। इसकी मदद से लोग घर बैठे ही टिकट बुक कर सकते हैं। लेकिन कई बार लॉगिन करते समय पासवर्ड याद न आना एक आम समस्या है। ऐसे में घबराने की जरूरत नहीं है। IRCTC का पासवर्ड रीसेट करना बेहद आसान है और यह काम आप सिर्फ दो मिनट में कर सकते हैं।

पासवर्ड रीसेट करने के स्टेप्स

  1. IRCTC वेबसाइट खोलें
    अपने ब्राउजर में www.irctc.co.in टाइप करें। दाईं ओर ऊपर दिए गए तीन लाइन के मेनू पर क्लिक करें और 'Login' चुनें।

  2. “Forgot account details?” पर क्लिक करें
    लॉगिन पेज पर “Forgot account details?” विकल्प पर क्लिक करें। नया पेज खुलेगा जिसमें यूज़रनेम या रजिस्टर्ड ईमेल ID दर्ज करें।

  3. कैप्चा भरें और OTP सत्यापन करें
    स्क्रीन पर दिख रहा कैप्चा भरें और ‘Next’ पर क्लिक करें। आपके मोबाइल नंबर या ईमेल पर OTP आएगा। उसे भरें।

  4. नया पासवर्ड सेट करें
    OTP भरने के बाद नया पासवर्ड सेट करें और ‘Update Password’ पर क्लिक करें।

अब आप IRCTC होमपेज पर जाकर अपने नए पासवर्ड से लॉगिन कर सकते हैं और सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ