iPhone Banned? अमेरिका में OLED डिस्प्ले विवाद से एपल पर मंडराया संकट


 अमेरिका में iPhone पर प्रतिबंध लगने की आशंका बढ़ गई है। अमेरिकी इंटरनेशनल ट्रेड कमीशन (ITC) ने एक प्रारंभिक आदेश जारी किया है, जिसमें चीन में बने OLED डिस्प्ले वाले उत्पादों के बिक्री, प्रचार और वितरण पर रोक लगाने की बात कही गई है।

BOE और सैमसंग के बीच ट्रेड सीक्रेट विवाद
यह मामला चीनी कंपनी BOE और सैमसंग के बीच OLED तकनीक की ट्रेड सीक्रेट चोरी से जुड़ा है। BOE, iPhone 15, 15 Plus, 16, 16 Plus और 16e जैसे मॉडलों के लिए डिस्प्ले पैनल सप्लाई करती है, और अब iPhone 17 Pro के लिए भी डिस्प्ले बनाने की तैयारी में है।

iPhone की बिक्री पर प्रभाव संभव
ITC का cease and desist आदेश मौजूदा स्टॉक पर भी लागू होता है। साथ ही, लिमिटेड एक्सक्लूजन ऑर्डर के तहत इन iPhone मॉडल्स को अमेरिका में इंपोर्ट करने पर भी रोक लग सकती है।

Apple का जवाब – हम प्रभावित नहीं
Apple ने कहा है, "Apple इस केस में पार्टी नहीं है और यह आदेश किसी भी Apple उत्पाद को प्रभावित नहीं करता।" ITC का अंतिम फैसला नवंबर 2025 में आएगा, जिसे राष्ट्रपति ट्रंप वेटो कर सकते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ