Apple अपनी नई iPhone 17 सीरीज को 9 या 10 सितंबर 2025 को लॉन्च कर सकता है। कंपनी आमतौर पर अमेरिका के लेबर डे के बाद वाले सप्ताह में अपने नए iPhones लॉन्च करती है। इस बार लाइनअप में iPhone 17, iPhone 17 Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max शामिल होंगे। साथ ही Watch Series 11, Watch SE 3 और Watch Ultra 3 भी पेश हो सकती हैं।
डिजाइन और डिस्प्ले में बड़ा बदलाव
iPhone 17 Air और Pro वेरिएंट्स में हॉरिजॉन्टल कैमरा लेआउट मिलेगा। Air वेरिएंट 2 मिमी पतला होगा और iPhone 17 का डिस्प्ले 6.1 इंच से बढ़कर 6.3 इंच हो सकता है। पहली बार रेगुलर मॉडल्स में 120Hz रिफ्रेश रेट मिल सकता है, हालांकि ProMotion केवल Pro वेरिएंट्स में ही रहेगा। Pro मॉडल्स में नया ग्लेयर रेसिस्टेंट डिस्प्ले मिलेगा।
परफॉर्मेंस और कैमरा अपग्रेड
सभी iPhone 17 मॉडल्स A19 चिप और Wi-Fi 7 सपोर्ट के साथ आएंगे। Pro और Air वेरिएंट्स में 12GB तक रैम होगी। कैमरे में 24MP फ्रंट और 48MP रियर सेंसर मिलेगा। Pro Max में मैकेनिकल अपर्चर सिस्टम होगा।
बैटरी और चार्जिंग
बड़ी स्क्रीन के कारण बैटरी भी बड़ी होगी। चार्जिंग स्पीड 35W तक बढ़ाई जा सकती है, जो iPhone के लिए बड़ी छलांग मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ