Meta ने टीनएजर्स की सुरक्षा को दी प्राथमिकता
Meta ने भारत में इंस्टाग्राम यूज़र्स, खासकर टीनएजर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए कुछ ज़रूरी फीचर्स लॉन्च किए हैं। डायरेक्ट मैसेज (DM) से जुड़े दो नए सेफ्टी टूल्स शामिल किए गए हैं। अब यदि कोई किशोर किसी से चैट शुरू करता है—even अगर दोनों एक-दूसरे को फॉलो करते हों—तो इंस्टाग्राम एक सेफ्टी टिप दिखाएगा। इसमें यूज़र को प्रोफाइल जांचने और सतर्क रहने की सलाह दी जाएगी।
अब दिखेगा अकाउंट कब बना था
DM चैट बॉक्स के टॉप पर सामने वाले यूज़र का अकाउंट बनाने की तारीख (महीना और साल) दिखाई देगी, जिससे किशोरों को फर्जी अकाउंट्स पहचानने में मदद मिलेगी।
ब्लॉक और रिपोर्ट अब एक साथ
Meta ने "ब्लॉक और रिपोर्ट" को एक ही स्टेप में करने की सुविधा दी है, जिससे टीनएजर्स को जल्दी राहत मिल सके।
13 साल से कम बच्चों के अकाउंट पर और सख्ती
अगर कोई इंस्टाग्राम अकाउंट 13 साल से कम उम्र के बच्चे के नाम पर है और पेरेंट्स द्वारा चलाया जा रहा है, तो उसे सबसे सख्त डिफॉल्ट सेफ्टी सेटिंग्स मिलेंगी। इसमें DM कंट्रोल, गाली-गलौज रोकने के लिए Hidden Words फ़िल्टर और फीड में सेफ्टी अलर्ट शामिल हैं।
भारत पर विशेष फोकस
भारत इंस्टाग्राम का सबसे बड़ा बाज़ार है, इसलिए Meta ने इन फीचर्स को युवाओं के लिए खासतौर पर लागू किया है ताकि डिजिटल दुनिया में उन्हें सुरक्षित अनुभव मिल सके।
0 टिप्पणियाँ