मेटा ने किशोरों की ऑनलाइन सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए इंस्टाग्राम पर कई नए फीचर्स लॉन्च किए हैं। इन नए उपायों का उद्देश्य किशोरों को अनजान लोगों से बातचीत करते समय सतर्क रखना और संभावित स्कैमर्स से बचाना है।
DM में नए सुरक्षा उपाय
अब जब कोई किशोर पहली बार किसी यूज़र को मैसेज करता है, तो अगर वे एक-दूसरे को फॉलो करते हैं, तो उसे सेफ्टी टिप्स दिखाई जाएंगी। इनमें सलाह दी जाएगी कि दूसरे की प्रोफाइल की सावधानीपूर्वक जांच करें, असहज लगने पर बातचीत न करें और कोई भी जानकारी सोच-समझकर साझा करें।
इसके अलावा, किशोरों को अब यह जानकारी भी मिलेगी कि सामने वाले व्यक्ति का अकाउंट इंस्टाग्राम पर कब बना था (महीना और साल)। इससे उन्हें अकाउंट की प्रामाणिकता का अंदाजा लगाने में आसानी होगी।
“ब्लॉक और रिपोर्ट” एक साथ
अब किशोरों के लिए “ब्लॉक और रिपोर्ट” का एकीकृत विकल्प भी उपलब्ध होगा, जिससे उन्हें किसी भी संदिग्ध यूज़र को ब्लॉक करने और रिपोर्ट करने की सुविधा एक ही क्लिक में मिलेगी।
वयस्कों द्वारा संचालित बच्चों के अकाउंट पर निगरानी
मेटा अब ऐसे अकाउंट्स पर भी नजर रखेगा जिन्हें वयस्क—जैसे माता-पिता या टैलेंट मैनेजर—बच्चों की ओर से चलाते हैं। यदि बायो में यह स्पष्ट किया गया है, तो ऐसे अकाउंट्स की अनुमति होगी, लेकिन 13 वर्ष से कम उम्र के बच्चों द्वारा खुद चलाए जा रहे अकाउंट हटाए जाएंगे।
0 टिप्पणियाँ