Instagram ने हाल ही में एक बड़े कदम के तहत 1.35 लाख अकाउंट्स को अचानक डिलीट कर दिया है। मेटा ने बताया कि ये अकाउंट्स आपत्तिजनक गतिविधियों में शामिल थे – जैसे कि बच्चों द्वारा ऑपरेट किए जा रहे अकाउंट्स से यौन सामग्री की मांग करना या अभद्र कमेंट्स करना।
सबसे बड़ा क्लीन-अप ऑपरेशन
यह कार्रवाई मेटा के अब तक के सबसे बड़े "सफाई अभियानों" में से एक मानी जा रही है। इसके तहत Instagram और Facebook से 5 लाख अतिरिक्त अकाउंट्स भी हटाए गए, जो ऐसे ही आपत्तिजनक नेटवर्क से जुड़े हुए थे।
अचानक सख्ती क्यों?
अमेरिका में सोशल मीडिया कंपनियों पर बच्चों की सुरक्षा को लेकर कानूनी और सामाजिक दबाव काफी बढ़ गया है। आरोप लगे हैं कि ये प्लेटफॉर्म्स न केवल आसक्ति (Addiction) बढ़ाते हैं, बल्कि बच्चों को ग्रोमिंग, साइबरबुलिंग और मानसिक दबाव जैसी समस्याओं से भी जूझना पड़ता है।
मेटा की नई सुरक्षा पहल
अब मेटा ने किशोरों के लिए एक नई डिफॉल्ट सेफ्टी सेटिंग शुरू की है। इसमें अजनबियों के मैसेज सीमित किए जाएंगे और आपत्तिजनक कंटेंट स्वतः ब्लॉक होगा।
KOSA कानून की भूमिका
Kids Online Safety Act (KOSA) जैसे प्रस्तावित अमेरिकी कानूनों के चलते मेटा पहले से ही खुद को कानून के अनुसार ढालने की तैयारी में है। यह पहल उसी दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।
0 टिप्पणियाँ