India-UK FTA: भारत में सस्ती होंगी लग्जरी कारें, जानें किन गाड़ियों को मिलेगा फायदा


 भारत-ब्रिटेन फ्री ट्रेड एग्रीमेंट साइन

भारत और यूनाइटेड किंगडम (UK) के बीच हाल ही में फ्री ट्रेड एग्रीमेंट (FTA) साइन हुआ है, जिससे भारत में ब्रिटिश लग्जरी कारों के शौकीनों को बड़ी राहत मिल सकती है। अब इन कारों पर लगने वाली इंपोर्ट ड्यूटी 110% से घटाकर सिर्फ 10% कर दी गई है।

किन कारों को मिलेगा फायदा?
यह छूट सिर्फ उन्हीं ब्रिटिश लग्जरी कारों पर लागू होगी, जिनकी कीमत ₹93.5 लाख (लगभग £80,000) से अधिक है। इसका मतलब है कि Rolls-Royce, Bentley, Aston Martin, Land Rover, Jaguar, McLaren और Lotus जैसी प्रीमियम गाड़ियाँ अब भारतीय बाजार में पहले से सस्ती मिल सकती हैं। हालांकि, मिड-साइज और छोटी कारें (जिनकी कीमत £40,000 यानी ₹46.5 लाख से कम है) इस छूट में शामिल नहीं होंगी, ताकि भारत के घरेलू ऑटोमोबाइल उद्योग को नुकसान न हो।

EV और हाइब्रिड गाड़ियों को नहीं मिलेगी छूट
पहले 5 वर्षों तक इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड और हाइड्रोजन वाहनों को किसी तरह की टैक्स राहत नहीं मिलेगी। इससे भारतीय कंपनियों जैसे Tata, Mahindra और Hyundai को बाजार में मजबूती से खड़े होने का मौका मिलेगा।

FTA से ग्राहकों को मिलेगा फायदा
इस नई नीति से भारत में लग्जरी गाड़ियों के दाम घटेंगे, जिससे ग्राहक इन गाड़ियों को पहले की तुलना में किफायती दाम पर खरीद सकेंगे।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ