IND-W vs ENG-W 4th T20: भारत ने इंग्लैंड को छह विकेट से हराकर सीरीज पर किया कब्जा


 भारतीय महिला टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ चौथा टी20 मुकाबला छह विकेट से जीत लिया। मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए इस मैच में भारत ने 3-1 की अजेय बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज अपने नाम कर ली है। सीरीज का आखिरी मैच 12 जुलाई को बर्मिंघम में होगा।

इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सात विकेट खोकर 126 रन बनाए। श्रीचरणी (2/30) और राधा यादव (2/15) की शानदार गेंदबाजी के चलते इंग्लैंड बड़ा स्कोर नहीं बना सकी। सोफिया डंकले ने सबसे ज्यादा 22 रन बनाए। अंत में सोफी एक्लेस्टन (16*) और इसी वॉन्ग (11*) ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

भारत की पारी में शेफाली वर्मा ने 31 रन और स्मृति मंधाना ने 32 रन की तेज शुरुआत दी। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 26 रन जोड़े। अंत में जेमिमा रॉड्रिग्स (24) और ऋचा घोष (7)** ने टीम को 17वें ओवर में लक्ष्य तक पहुंचाया।

इंग्लैंड की ओर से चार्लोट डीन, सोफी एक्लेस्टन और इसी वॉन्ग को एक-एक विकेट मिला।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ