IND-W vs ENG-W 3rd T20: इतिहास रचने के मुहाने पर भारतीय महिला टीम, आज जीत से दर्ज करेगी ऐतिहासिक सीरीज


 भारतीय महिला क्रिकेट टीम आज इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे T20 मुकाबले में द ओवल मैदान पर इतिहास रचने के इरादे से उतरेगी। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में भारत पहले दो मैच जीतकर 5 मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है। अगर आज भारत यह मुकाबला जीतता है, तो यह इंग्लैंड में टी20 सीरीज जीतने वाली भारत की पहली महिला टीम बन जाएगी।

सीरीज की शुरुआत 29 जून को हुई थी, जहां स्मृति मंधना की कप्तानी में भारत ने पहला मैच 97 रन से जीता था। उन्होंने 62 गेंदों पर 112 रन की धमाकेदार पारी खेली थी। इसके बाद दूसरे मैच में कप्तान हरमनप्रीत की वापसी हुई, और जेमिमा रोड्रिग्सअमनजोत कौर की शानदार पारियों से भारत ने 24 रन से जीत दर्ज की।

अब तक भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ 32 T20 मैचों में 10 जीते हैं और 22 गंवाए हैं। 2006 के बाद भारत कभी भी इंग्लैंड के खिलाफ T20 सीरीज नहीं जीत पाया है। आज का मुकाबला रात 11:05 बजे से शुरू होगा, जिसे भारत में सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क और SonyLIV ऐप पर देखा जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ