IND vs ENG: चौथे टेस्ट में ड्रॉ विवाद पर भड़के गंभीर, बोले- “क्या इंग्लैंड ड्रॉ मान लेता?”

मैच के अंतिम घंटे में उठा विवाद
मैनचेस्टर में खेले गए भारत-इंग्लैंड चौथे टेस्ट मैच के अंतिम दिन उस समय विवाद खड़ा हो गया जब इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने ड्रॉ का प्रस्ताव रखा, जिसे भारतीय बल्लेबाज रवींद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर ने ठुकरा दिया। उस समय दोनों खिलाड़ी शतक के करीब थे और भारत ने मुकाबले को लगभग सुरक्षित कर लिया था। इस पर नाराज़ इंग्लिश खिलाड़ियों ने स्लेजिंग शुरू कर दी।

गंभीर ने इंग्लैंड को फटकारा
भारतीय कोच गौतम गंभीर ने इस घटनाक्रम पर प्रतिक्रिया देते हुए इंग्लैंड को आड़े हाथों लिया। उन्होंने पूछा कि अगर यही स्थिति इंग्लैंड के किसी खिलाड़ी के साथ होती तो क्या वे ड्रॉ मान लेते? गंभीर ने भारतीय खिलाड़ियों के फैसले को पूरी तरह सही बताया।

जडेजा और सुंदर ने बनाए शतक
स्टोक्स की नाराजगी के बावजूद जडेजा ने हैरी ब्रूक की गेंद पर छक्का लगाकर अपना शतक पूरा किया। सुंदर भी 80+ रन बनाकर डटे रहे। इंग्लिश खिलाड़ियों ने गुस्से में आकर आसान और शॉर्ट गेंदें फेंकनी शुरू कर दीं, लेकिन भारतीय बल्लेबाजों ने संयम और आत्मविश्वास से जवाब दिया।

नियम भारत के पक्ष में
आईसीसी नियमों के अनुसार, जब तक कप्तान सहमत न हों, तब तक बल्लेबाज़ी जारी रखना पूरी तरह वैध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ