भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में होने वाले चौथे टेस्ट से पहले टीम इंडिया को चोटों की वजह से मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। तेज गेंदबाज आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और ऑलराउंडर नीतीश रेड्डी चोट के कारण टीम से बाहर हो सकते हैं। वहीं जसप्रीत बुमराह, जिन्होंने अब तक तीन टेस्ट खेले हैं, मैनचेस्टर टेस्ट में वापसी के लिए तैयार हैं।
आकाश दीप की जगह किसे मिलेगा मौका?
सीरीज के दूसरे टेस्ट में दमदार प्रदर्शन करने वाले आकाश दीप लॉर्ड्स टेस्ट में भी खेले थे, लेकिन अब चोट के चलते उनका खेलना संदिग्ध है। अभ्यास सत्र में उन्होंने गेंदबाजी की लेकिन पूरी तरह फिट नहीं दिखे। उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा या अंशुल कंबोज को प्लेइंग-11 में शामिल किया जा सकता है। कंबोज, अर्शदीप के रिप्लेसमेंट के तौर पर टीम से जुड़े हैं और उन्होंने शार्दुल ठाकुर के साथ बल्लेबाजी अभ्यास भी किया।
पंत और शार्दुल की स्थिति
ऋषभ पंत ने नेट सत्र में विकेटकीपिंग और बल्लेबाजी में सहजता दिखाई, जबकि शार्दुल ठाकुर को नीतीश रेड्डी की जगह मौका मिल सकता है। जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज की गेंदबाजी जोड़ी तय मानी जा रही है।
0 टिप्पणियाँ