IND vs ENG टेस्ट: पंत और राहुल पर जीत की उम्मीद, चौथी पारी में रिकॉर्ड कर रहे हैं बड़ी बात


 भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट का अंतिम दिन बेहद रोमांचक होने वाला है। भारत को 193 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए अब 135 रन और बनाने हैं, जबकि इंग्लैंड को छह विकेट चाहिए। स्टंप्स तक भारत ने 4 विकेट पर 58 रन बना लिए हैं।

अभी भी उम्मीद पंत और राहुल से
टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले आउट हुए, करुण नायर (14), शुभमन गिल (6) और नाइटवॉचमैन आकाश दीप जल्दी पवेलियन लौट गए। अब जिम्मेदारी केएल राहुल (33*) और ऋषभ पंत पर है।

पंत का चौथी पारी में शानदार रिकॉर्ड
ऋषभ पंत ने चौथी पारी में अब तक 11 पारियों में 51.77 की औसत से 466 रन बनाए हैं, जिसमें एक शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं। वह 83.6% कंट्रोल के साथ बल्लेबाजी करते हैं। वहीं, राहुल का औसत 26.42 है। जडेजा (15.30), सुंदर (15.00) और नीतीश (1 रन) का प्रदर्शन कमजोर रहा है।

200 से कम लक्ष्य पर भारत का रिकॉर्ड
200 या उससे कम के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने 13 में से 9 बार जीत दर्ज की है, सिर्फ एक बार हार मिली और तीन मैच ड्रॉ रहे हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ