IND vs ENG: युवराज बोले – ‘आकाश दीप को गले लगाऊंगा’, गिल की कप्तानी की जमकर तारीफ


 आकाश दीप की शानदार गेंदबाजी पर युवराज का भावुक बयान

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का तीसरा मुकाबला लॉर्ड्स में खेला जाएगा। इससे पहले एजबेस्टन में टीम इंडिया ने ऐतिहासिक जीत दर्ज की, जिसमें आकाश दीप और शुभमन गिल का अहम योगदान रहा। तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप ने मैच में कुल 10 विकेट चटकाए, जबकि गिल ने दोनों पारियों में शतक लगाए।

पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने आकाश दीप की परफॉर्मेंस पर खुशी जताते हुए कहा, "जब मैं आकाश से मिलूंगा तो उन्हें गले लगाऊंगा। उनकी बहन कैंसर से जूझ रही हैं, ऐसे समय में उनका प्रदर्शन प्रेरणादायक है।"

गिल की कप्तानी और बल्लेबाजी से प्रभावित हुए युवराज
गिल ने पहली बार टेस्ट कप्तानी करते हुए बेहतरीन नेतृत्व और बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया। युवराज ने कहा, "मुझे उन पर गर्व है। उन्होंने 269 और 161 रन की पारियां खेलकर कमाल किया। मुझे यकीन है उनके पिता भी बहुत गर्व महसूस कर रहे होंगे।"

युवराज लंदन में अपने 'YouWeCan' चैरिटी कार्यक्रम में हैं, जहां टीम इंडिया और इंग्लैंड के दिग्गज भी शामिल हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ