भारत और इंग्लैंड की अंडर-19 टीमों के बीच खेले जा रहे दूसरे यूथ टेस्ट में इंग्लैंड के बल्लेबाज और भारतीय मूल के एकांश सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया। चेम्सफोर्ड के काउंटी ग्राउंड में खेले जा रहे इस मुकाबले में एकांश ने इंग्लैंड के लिए पहली पारी में 117 रनों की जबरदस्त पारी खेली। वहीं भारत के ओपनर वैभव सूर्यवंशी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके और 20 रन बनाकर आउट हो गए।
दबाव में खेली एकांश सिंह की जिम्मेदार पारी
इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 309 रन बनाए। 80 रन पर 5 विकेट गिरने के बाद टीम मुश्किल में थी, लेकिन एकांश सिंह ने मोर्चा संभाला। उन्होंने 155 गेंदों पर 14 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 117 रन बनाए। कप्तान थॉमस रेव ने 59 और जेम्स मिंटो ने 46 रन की उपयोगी पारियां खेलीं। भारत के लिए नमन पुष्पक ने 4 विकेट लिए, जबकि आदित्य रावत और अम्ब्रीश को 2-2 सफलता मिली।
भारत की शुरुआत फीकी रही
भारत की पहली पारी की शुरुआत तेज रही, लेकिन वैभव सूर्यवंशी 20 रन बनाकर आउट हो गए। दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 51 रन बना लिए थे। कप्तान आयुष म्हात्रे 24 और विहान मल्होत्रा 6 रन पर नाबाद हैं।
0 टिप्पणियाँ