भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में जहां इंग्लैंड 2-1 से आगे है, वहीं बल्लेबाजी के मोर्चे पर भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स को पूरी तरह पीछे छोड़ दिया है। गिल ने अब तक खेले गए 3 टेस्ट मैचों की 6 पारियों में जबरदस्त फॉर्म दिखाते हुए 607 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक और 1 दोहरा शतक शामिल है। उनकी औसत 101.17 रही है।
-
पहला टेस्ट (लीड्स): 147 और 8 रन
-
दूसरा टेस्ट (बर्मिंघम): 269 और 161 रन
-
तीसरा टेस्ट (लॉर्ड्स): 16 और 6 रन
बर्मिंघम टेस्ट की दूसरी पारी में जब भारतीय टीम संघर्ष कर रही थी, तब भी गिल ने मोर्चा संभाला और अहम रन जोड़े।
वहीं दूसरी ओर, बेन स्टोक्स की बल्लेबाजी फीकी रही है। उन्होंने 6 पारियों में महज 163 रन बनाए हैं, औसत सिर्फ 27.17।
-
पहला टेस्ट: 20 और 33 रन
-
दूसरा टेस्ट: 33 और 0
-
तीसरा टेस्ट: 44 और 33 रन
अब सीरीज के बचे दो टेस्ट निर्णायक होंगे। क्या गिल अपनी फॉर्म जारी रखेंगे या स्टोक्स पलटवार करेंगे? फैन्स को इसका इंतजार रहेगा।
0 टिप्पणियाँ