भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच टी20 मुकाबलों की सीरीज का दूसरा मैच जीतकर 2-0 की बढ़त बना ली है। ब्रिस्टल में खेले गए इस मैच में भारत ने इंग्लैंड को 24 रन से हराया। लेकिन इस जीत से भी बड़ा आकर्षण रहा स्मृति मंधाना और शेफाली वर्मा की ओपनिंग जोड़ी का ऐतिहासिक रिकॉर्ड।
इस मुकाबले में दोनों ने मिलकर टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाली महिला जोड़ी का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना लिया। मंधाना-शेफाली की जोड़ी अब तक 2726 रन बना चुकी है, जो ऑस्ट्रेलिया की एलिसा हेली और बेथ मूनी (2720 रन) से आगे निकल गई है।
मैच की बात करें तो भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 181 रन बनाए। जेमिमा रोड्रिग्स ने 63 रन और अमनजोत कौर ने 63 रन की शानदार पारी खेली। ऋचा घोष ने भी 32 रन जोड़े।
इंग्लैंड की टीम लक्ष्य का पीछा करते हुए 157 रन ही बना सकी। टैमी ब्यूमोंट ने 54 और सोफी स्केलेटन ने 35 रन बनाए। भारत की ओर से श्री चरणी ने 2, जबकि दीप्ति शर्मा और अमनजोत ने 1-1 विकेट लिया। शानदार प्रदर्शन के लिए अमनजोत कौर को 'प्लेयर ऑफ द मैच' चुना गया।
0 टिप्पणियाँ