IND vs ENG: मैनचेस्टर में खत्म होगा भारत का 89 साल का इंतजार? गिल के पास इतिहास रचने का मौका


 भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 जुलाई से मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा। इस मैदान पर भारत ने अब तक कुल नौ टेस्ट खेले हैं, लेकिन आज तक एक भी नहीं जीता। चार मैचों में इंग्लैंड ने जीत दर्ज की, जबकि पांच मुकाबले ड्रॉ रहे। अब शुभमन गिल के पास इतिहास रचने और 89 साल का सूखा खत्म करने का मौका है।

गिल बन सकते हैं पहले विजेता कप्तान

गिल मैनचेस्टर में कप्तानी करने वाले भारत के नौवें कप्तान होंगे। उनसे पहले गावस्कर, धोनी, अजहरुद्दीन जैसे दिग्गज यहां जीत नहीं दिला सके। हालांकि, युवा टीम इंडिया इस बार इंग्लैंड को कड़ी टक्कर दे रही है। इंग्लिश टीम सीरीज में 2-1 से आगे है, लेकिन भारत ने लॉर्ड्स और हेडिंग्ले में भी अच्छा प्रदर्शन किया।

सीरीज में वापसी का सुनहरा मौका

अगर भारत मैनचेस्टर में जीत दर्ज करता है, तो सीरीज 2-2 से बराबर हो जाएगी और निर्णायक मुकाबला 31 जुलाई को ओवल में होगा। टीम इंडिया का मैनचेस्टर जैसा ही रिकॉर्ड बर्मिंघम में भी था, लेकिन वहां गिल की कप्तानी में भारत ने इतिहास बदल दिया। अब एक और मौका उनके सामने है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ