भारत और इंग्लैंड के बीच चल रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन इंग्लैंड ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया। जो रूट की शानदार 150 रनों की पारी की बदौलत इंग्लैंड ने पहली पारी में 7 विकेट पर 544 रन बना लिए हैं। भारत की पहली पारी 358 रनों पर सिमट गई, जिससे इंग्लैंड को 186 रनों की बढ़त मिल गई है।
77 साल बाद ऐतिहासिक कारनामा
इंग्लैंड के टॉप-4 बल्लेबाजों ने एक पारी में 70+ रन बनाए, जो 1948 के बाद पहली बार हुआ है। जैक क्राउली ने 84, बेन डकेट ने 94, ओली पोप ने 71 और जो रूट ने 150 रन बनाए। इससे पहले लीड्स में 1948 में लियोनार्ड हटन (81), साइरिल वॉशब्रूक (143), बिल एडरिच (111), और एलेक बेडसर (79) ने यह उपलब्धि हासिल की थी।
स्टोक्स ने बराबरी की 89 साल पुराने रिकॉर्ड की
कप्तान बेन स्टोक्स ने अर्धशतक लगाने के साथ 5 विकेट भी लिए, ऐसा करने वाले वह तीसरे इंग्लिश कप्तान बने हैं। उनसे पहले 1905 में स्टैनली जैक्सन और 1936 में गबी एलेन ने यह कारनामा किया था।
बुमराह की ऐतिहासिक उपलब्धि
जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड में 50 टेस्ट विकेट पूरे किए और अब वह ईशांत शर्मा (51) से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। वे इंग्लैंड में 50+ विकेट लेने वाले तीसरे एशियाई गेंदबाज बने हैं।
0 टिप्पणियाँ