भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट से पहले सभी की निगाहें शुभमन गिल पर टिकी हैं। ऋषभ पंत की गैरमौजूदगी में गिल पर बल्लेबाजी की जिम्मेदारी है। अब तक इस सीरीज में उन्होंने आठ पारियों में 90.25 की औसत से 722 रन बनाए हैं, जिसमें चार शतक शामिल हैं।
रिकॉर्ड्स की झड़ी
गिल को 52 रन बनाने हैं ताकि वे स्टीव स्मिथ (774 रन) को पीछे छोड़ 21वीं सदी में एक टेस्ट सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन जाएं। साथ ही, सुनील गावस्कर के भारतीय कप्तान के रूप में सर्वाधिक 732 रनों का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए उन्हें केवल 11 रन की जरूरत है।
ब्रैडमैन की बराबरी का मौका
गिल अगर 253 रन बना लेते हैं तो वे डॉन ब्रैडमैन के 1930 में बनाए गए 974 रनों के ऐतिहासिक रिकॉर्ड को भी तोड़ सकते हैं। इसके अलावा, एक और शतक लगाने पर वे बतौर कप्तान सर्वाधिक शतक (5) लगाने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे, जो फिलहाल ब्रैडमैन और गावस्कर के साथ संयुक्त रूप से शीर्ष पर हैं।
0 टिप्पणियाँ