IMF की मदद से पाकिस्तान की इकोनॉमी को मिला बूस्ट, S&P ने बढ़ाई क्रेडिट रेटिंग


 S&P ने दी रेटिंग में बढ़ोतरी

पाकिस्तान के लिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर एक राहतभरी खबर सामने आई है। क्रेडिट रेटिंग एजेंसी S&P ग्लोबल ने पाकिस्तान की सॉवरेन क्रेडिट रेटिंग को 'CCC+' से बढ़ाकर 'B-' कर दिया है और इसका आउटलुक 'स्थिर' रखा है। एजेंसी ने यह फैसला IMF बेलआउट पैकेज के बाद पाकिस्तान की इकोनॉमी और विदेशी मुद्रा भंडार में आए सुधार को देखते हुए लिया है।

कर्ज के दबाव में पाकिस्तान
हालांकि, पाकिस्तान को अगले 12 महीनों में 25-27 अरब डॉलर के विदेशी कर्ज और 30.35 अरब डॉलर के ब्याज का भुगतान करना है, जिसमें चीन, सऊदी अरब और UAE से लिए गए लोन शामिल हैं। S&P का कहना है कि बेलआउट पैकेज से पाकिस्तान अपनी भुगतान जिम्मेदारियां पूरी कर पाएगा।

भारत-पाक सीमा तनाव का असर
S&P ने चेतावनी दी है कि भारत के साथ सीमा तनाव बढ़ने से रेटिंग पर नकारात्मक असर पड़ सकता है।

मूडीज से अपील और ADB की रिपोर्ट
पाकिस्तान के वित्त मंत्री ने मूडीज से भी रेटिंग सुधारने की अपील की है ताकि वह इंटरनेशनल मार्केट में लौट सके। वहीं ADB की रिपोर्ट के अनुसार, वित्त वर्ष 2024-25 में पाकिस्तान की GDP ग्रोथ 2.7% रही, जो महंगाई में कमी और स्थिरता के चलते संभव हुई।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ