Hyundai Creta फिर बनी नंबर-1 SUV, जून 2025 में बिकीं 15,786 यूनिट्स


 बिक्री में बना टॉप रिकॉर्ड

Hyundai Creta ने एक बार फिर जून 2025 में सबसे ज्यादा बिकने वाली SUV का खिताब अपने नाम किया। कंपनी ने इस महीने 15,786 यूनिट्स की बिक्री की, जो जून 2024 की 16,293 यूनिट्स से लगभग 3% कम है। मामूली गिरावट के बावजूद क्रेटा की लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई और यह SUV सेगमेंट में पहले स्थान पर बनी रही।

फीचर्स और सेफ्टी हाइलाइट्स
Hyundai Creta को प्रीमियम SUV बनाने के लिए इसमें कई एडवांस फीचर्स जोड़े गए हैं। इसमें 10.25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, और 360-डिग्री कैमरा मिलता है। सुरक्षा के लिहाज से इसमें 70 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स और 6 एयरबैग्स दिए गए हैं, जो इसे अपने सेगमेंट की सबसे सुरक्षित SUV में शामिल करते हैं।

इंजन ऑप्शन और परफॉर्मेंस
क्रेटा तीन इंजन ऑप्शन में आती है:

  1. 1.5L पेट्रोल इंजन – 115bhp पावर, 144Nm टॉर्क

  2. 1.5L टर्बो पेट्रोल इंजन – 160bhp पावर, 253Nm टॉर्क

  3. 1.5L डीजल इंजन – 116bhp पावर, 250Nm टॉर्क

ये सभी इंजन मैनुअल और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन विकल्पों के साथ उपलब्ध हैं, जो ग्राहकों को उनकी जरूरत के अनुसार विकल्प चुनने की सुविधा देते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ