एलन मस्क के स्वामित्व वाले AI प्लेटफॉर्म Grok पर जल्द ही टेक्स्ट-टू-वीडियो जनरेशन की सुविधा शुरू होने जा रही है। कंपनी ने पुष्टि की है कि नया फीचर अक्टूबर 2025, यानी दीवाली के आसपास लॉन्च किया जाएगा। मस्क ने इस फीचर की घोषणा X (पूर्व में ट्विटर) पर रीपोस्ट करते हुए कहा, “अब आप Grok पर वीडियो जेनरेट कर सकेंगे।”
Imagine फीचर और Aurora इंजन से मिलेगा दम
Grok के इस नए फीचर का नाम "Imagine" होगा, जिसे अत्याधुनिक Aurora इंजन पर विकसित किया गया है। यह इंजन तेज़ और प्रभावी टेक्स्ट-टू-वीडियो एवं ऑडियो जनरेशन की क्षमता रखता है। यूजर्स केवल टेक्स्ट प्रॉम्प्ट्स के ज़रिए इंस्टेंट वीडियो और ऑडियो तैयार कर सकेंगे, जिससे वीडियो कंटेंट बनाना बेहद आसान और रियल-टाइम हो जाएगा।
Super Grok यूज़र्स को मिलेगा पहले एक्सेस
कंपनी ने बताया कि इस फीचर की अर्ली एक्सेस केवल Super Grok सब्सक्राइबर्स को दी जाएगी। यह एक पेड प्लान है जिसकी कीमत $30/माह है। इच्छुक यूज़र्स को Grok की स्टैंडअलोन ऐप डाउनलोड करनी होगी, Super Grok के लिए सब्सक्राइब करना होगा और वेटलिस्ट में शामिल होना होगा। यह फीचर लॉन्च के बाद Google Veo 3 और ChatGPT Sora को सीधी टक्कर देगा।
0 टिप्पणियाँ