Elon Musk का बड़ा ऐलान
Elon Musk की AI कंपनी xAI द्वारा बनाए गए चैटबॉट Grok में अक्टूबर 2025 से एक क्रांतिकारी फीचर जोड़ा जा रहा है – Text-to-Video Generation। इस फीचर की जानकारी खुद मस्क ने X (पूर्व में ट्विटर) पर दी। उन्होंने कहा, “अब आप जल्द ही Grok पर वीडियो बना सकेंगे।”
कैसे करेगा काम?
यह नया फीचर Imagine टूल के जरिए काम करेगा, जिसे Grok के Aurora इंजन से संचालित किया जाएगा। यूज़र केवल टेक्स्ट लिखकर, उसमें वॉइस जोड़कर बिना किसी एडिटिंग के वीडियो तैयार कर सकेंगे।
किसे मिलेगा सबसे पहले एक्सेस?
शुरुआत में यह सुविधा सिर्फ Super Grok सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगी। इसकी कीमत $30 प्रति माह है। अक्टूबर 2025 से इन्हें अर्ली एक्सेस मिलेगा, जबकि अन्य यूज़र्स के लिए यह बाद में चरणबद्ध रूप से रोलआउट किया जाएगा। इच्छुक यूज़र Grok ऐप से वेटलिस्ट में नाम दर्ज कर सकते हैं।
Grok बन रहा सुपर ऐप
Grok पहले से ही इमेज जनरेशन, वॉइस चैट और कन्वर्सेशनल AI जैसी सुविधाएं देता है। अब टेक्स्ट-टू-वीडियो फीचर जुड़ने से यह कंटेंट क्रिएटर्स, सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स और डिजिटल मार्केटर्स के लिए एक पावरफुल टूल बन जाएगा।
0 टिप्पणियाँ