Google ने भारत की डिजिटल इकोनॉमी को मजबूत करने में बड़ा योगदान दिया है। ब्रिटेन की रिसर्च फर्म "पब्लिक फर्स्ट" की रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2024 में Android और Google Play Store इकोसिस्टम के ज़रिए देश में लगभग 4 लाख करोड़ रुपये का राजस्व उत्पन्न हुआ है। साथ ही, इस तकनीकी विकास ने 35 लाख से अधिक नौकरियों के अवसर भी प्रदान किए हैं।
डिजिटल विकास को मिले कई फैक्टर से समर्थन
इस ग्रोथ में तेज़ इंटरनेट, किफायती स्मार्टफोन और देशभर के टैलेंटेड ऐप डेवलपर्स की अहम भूमिका रही है। Google का एंड्रॉइड इकोसिस्टम ऐप पब्लिशर्स, डेवलपर्स और यूज़र्स – तीनों के लिए फायदेमंद साबित हुआ है। इससे लोकल इनोवेशन को नई दिशा मिली और डिजिटल सेवाओं तक व्यापक पहुंच बनी।
ओपन-सोर्स एंड्रॉइड बना गेम-चेंजर
Android का ओपन-सोर्स नेचर इसकी सबसे बड़ी ताकत है, जिससे देशभर की कंपनियों को इसे अपनी जरूरत के मुताबिक कस्टमाइज करने का मौका मिला। स्मार्टफोन, टैबलेट से लेकर स्मार्टवॉच तक हर डिवाइस में इसकी मौजूदगी है। यह रिपोर्ट भारत में तकनीकी प्रगति की रफ्तार और डिजिटल इकोनॉमी की विशाल संभावनाओं को रेखांकित करती है।
0 टिप्पणियाँ