भारत में लॉन्च हुआ Google Veo 3: अब बनाइए AI से वीडियो, वो भी अपनी कल्पना के मुताबिक


 लंबे इंतजार के बाद गूगल ने अपना एडवांस्ड एआई वीडियो जनरेटर Veo 3 भारत में लॉन्च कर दिया है। इस टूल की मदद से यूजर्स केवल टेक्स्ट के ज़रिए 8-सेकंड के वीडियो बना सकते हैं, जिनमें साउंड इफेक्ट्स, बैकग्राउंड म्यूज़िक, और कैरेक्टर की सिंथेसाइज़्ड बोली भी शामिल होती है।

बंदर के व्लॉग से लेकर Bigfoot तक

Veo 3 से बने वीडियो पहले ही सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं—जैसे बंदर के व्लॉग्स, काल्पनिक Bigfoot की झलक और ऐतिहासिक घटनाओं को आधुनिक इन्फ्लुएंसर्स की नजर से दिखाना। अब भारत में भी यूजर्स इसे इस्तेमाल कर अपनी कल्पनाओं को वीडियो में बदल सकते हैं।

सुरक्षा और प्रमाणिकता पर जोर

Google ने स्पष्ट किया है कि यह टूल सुरक्षित और जिम्मेदार एआई अनुभव देने के लिए डिज़ाइन किया गया है। इसमें "रेड टीमिंग", सख्त कंटेंट पॉलिसी और SynthID वॉटरमार्किंग सिस्टम शामिल हैं, जो बताता है कि वीडियो AI द्वारा बनाया गया है।

Gemini ऐप और सब्सक्रिप्शन जरूरी

Veo 3 उन सभी देशों में उपलब्ध होगा जहां Google Gemini App है। भारत में इसका उपयोग करने के लिए Google AI Pro सब्सक्रिप्शन लेना होगा, हालांकि पहला महीना फ्री ट्रायल के रूप में उपलब्ध है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ