Google के AI Overviews के खिलाफ शिकायत, यूरोपीय आयोग से हस्तक्षेप की मांग


 गूगल के AI Overviews फीचर को लेकर यूरोपीय संघ में स्वतंत्र प्रकाशकों के एक समूह ने गंभीर एंटीट्रस्ट शिकायत दर्ज की है। इंडिपेंडेंट पब्लिशर्स एलायंस ने 30 जून को यूरोपीय आयोग को दिए गए दस्तावेज में कहा है कि गूगल अपनी सर्च सेवा की बाजार शक्ति का दुरुपयोग कर रहा है। AI Overviews गूगल द्वारा बनाए गए ऐसे AI-जनरेटेड सारांश हैं, जो पारंपरिक हाइपरलिंक्स के ऊपर दिखाई देते हैं और मई 2024 से इन ओवरव्यू में विज्ञापन भी दिखाए जा रहे हैं।

प्रकाशकों को हो रहा नुकसान
शिकायत में कहा गया है कि इन AI ओवरव्यू के चलते प्रकाशकों, विशेष रूप से समाचार वेबसाइटों, को ट्रैफिक, पाठक और विज्ञापन राजस्व का भारी नुकसान हो रहा है। उनका यह भी आरोप है कि गूगल की प्रणाली में प्रकाशकों के पास यह विकल्प नहीं होता कि वे अपनी सामग्री को AI मॉडल द्वारा उपयोग से रोक सकें, क्योंकि ऐसा करने पर उनकी साइट सर्च रिजल्ट्स से पूरी तरह गायब हो सकती है।

गूगल ने किया बचाव, CMA ने की पुष्टि
गूगल का कहना है कि AI अनुभव सर्च में और अधिक प्रश्नों को उत्पन्न करते हैं, जिससे वेबसाइटों को अरबों क्लिक मिलते हैं। वहीं ब्रिटेन की CMA ने शिकायत प्राप्त होने की पुष्टि की है, जबकि यूरोपीय आयोग ने टिप्पणी से इनकार किया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ