Gemini Gems: अब Gmail, Docs, Sheets में मिलेंगे कस्टम AI असिस्टेंट्स, गूगल की बड़ी घोषणा


 गूगल ने अपने Google Workspace यूजर्स के लिए Gemini Gems नामक एक नई AI सुविधा की घोषणा की है। पहले ये Gems केवल Gemini एप और वेबसाइट तक सीमित थे, लेकिन अब इन्हें Gmail, Docs, Sheets, Slides और Drive जैसे ऐप्स के Gemini साइड पैनल में इंटीग्रेट किया जा रहा है।

क्या हैं Gemini Gems?
Gems असल में Gemini चैटबॉट के कस्टम वर्जन हैं जिन्हें एक बार निर्देश देकर किसी विशेष कार्य के लिए तैयार किया जा सकता है। इन्हें बार-बार निर्देश देने की ज़रूरत नहीं होती। यूजर्स टेक्स्ट, फाइल्स और इमेज भी जोड़ सकते हैं ताकि जवाब ज्यादा सटीक और उपयोगी हो।

क्या कर सकते हैं Gems?
Workspace साइड पैनल में पहले से कुछ Gems उपलब्ध होंगे जैसे:

  • Writing Editor – कंटेंट पर फीडबैक देगा

  • Brainstormer – नए आइडियाज देगा

  • Sales Pitch Ideator – आकर्षक सेल्स पिच बनाएगा

यूजर चाहें तो "Create a new Gem" विकल्प से अपनी खुद की Gem बना सकते हैं जो कोडिंग, डाटा एनालिसिस, सोशल मीडिया पोस्ट या कंटेंट का सारांश बना सकती है।

किन्हें मिलेगा फायदा?
यह सुविधा केवल पेड वर्कस्पेस यूजर्स को मिलेगी, जिनके पास पहले से Gemini साइड पैनल का एक्सेस है। एक बार Gem बना ली जाए, तो वह सभी Workspace ऐप्स में दिखाई देगी और उसका आउटपुट सीधे उन ऐप्स में इस्तेमाल किया जा सकेगा।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ