Gemini App में आया नया कमाल: अब एक फोटो से बनेगा वीडियो, Veo 3 टेक्नोलॉजी का सपोर्ट शुरू


 Google ने Gemini ऐप में एक नया और क्रांतिकारी फीचर लॉन्च किया है, जिससे अब यूजर्स एक फोटो से डायरेक्ट वीडियो बना सकते हैं। मई 2025 के I/O इवेंट में पेश किए गए Veo 3 वीडियो जनरेशन मॉडल को अब Gemini ऐप में इंटीग्रेट कर दिया गया है। यह फीचर Google AI Ultra और Pro प्लान यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जहां प्रतिदिन 3 वीडियो क्लिप्स (प्रत्येक 8 सेकंड की) बनाई जा सकती हैं। इसका मासिक शुल्क ₹1950 से शुरू होता है।

कैसे करें इस्तेमाल?
Gemini ऐप खोलें और प्रॉम्प्ट बॉक्स में “Videos” विकल्प चुनें। फिर अपनी फोटो गैलरी से एक इमेज चुनें और बताएं कि किस तरह का एनिमेशन, बैकग्राउंड और ऑडियो चाहिए। कुछ ही मिनटों में Gemini उस इमेज को एक एनिमेटेड वीडियो में बदल देगा।

क्या है खास:

  • वीडियो में विजिबल वॉटरमार्क और एक SynthID डिजिटल वॉटरमार्क होगा।

  • यूजर्स फीडबैक दे सकेंगे (थम्ब्स अप या डाउन)।

  • यह फीचर Google के Flow टूल पर भी उपलब्ध है, जो प्रोफेशनल AI फिल्ममेकिंग के लिए डिज़ाइन किया गया है।

  • ड्रॉइंग, पेंटिंग या नेचर सीन को जीवंत किया जा सकता है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ