चीन की GDP ग्रोथ ट्रेड वॉर के बावजूद उम्मीद से बेहतर, दूसरी तिमाही में 5.2% की छलांग


 अनुमान से अधिक रही ग्रोथ

ट्रेड वॉर के दबाव के बावजूद चीन की अर्थव्यवस्था ने दूसरी तिमाही में 5.2% की ग्रोथ दर्ज की है, जो रॉयटर्स द्वारा अनुमानित 5.1% से अधिक है। जनवरी से मार्च तिमाही में यह ग्रोथ 5.4% रही थी, जिससे पहली छमाही का औसत वार्षिक विकास दर 5.3% रहा।

निर्यात और मैन्युफैक्चरिंग ने दी रफ्तार
अमेरिकी टैरिफ में राहत के बाद चीन को निर्यात ऑर्डरों में तेजी मिली, जिससे मैन्युफैक्चरिंग और एक्सपोर्ट दोनों क्षेत्रों को बल मिला। जून में चीन का निर्यात 5.8% तक बढ़ा है, जो एक साल पहले की तुलना में तेज़ है।

औद्योगिक उत्पादन में बढ़त, खुदरा बिक्री धीमी
नेशनल ब्यूरो ऑफ स्टैटिस्टिक्स (NBS) के अनुसार, जून में औद्योगिक उत्पादन 6.8% बढ़ा, जबकि खुदरा बिक्री 4.8% पर आकर सीमित हो गई। यह मई के 6.4% से कम है, जिससे उपभोक्ता खर्च में गिरावट दिखती है।

आंतरिक चुनौतियां बनीं चुनौती
NBS डिप्टी कमिश्नर शेंग लायुन ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय माहौल अस्थिर है और घरेलू संरचनात्मक समस्याएं बनी हुई हैं। चीन को दूसरी छमाही में कमजोर नतीजों के लिए तैयार रहना होगा, खासतौर पर प्रॉपर्टी सेक्टर के तनाव और घटते उपभोक्ता विश्वास को देखते हुए।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ