मस्कट से मुंबई आ रही एअर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में उस वक्त एक भावुक क्षण सामने आया, जब एक थाई महिला यात्री ने 30,000 फीट की ऊंचाई पर बच्चे को जन्म दिया। जैसे ही महिला को प्रसव पीड़ा हुई, कैबिन क्रू ने स्थिति को तुरंत संभाला और फ्लाइट में मौजूद एक नर्स की मदद से सुरक्षित डिलीवरी कराई।
क्रू और मेडिकल टीम की तत्परता
क्रू ने पेशेवर ट्रेनिंग का परिचय देते हुए महिला को भावनात्मक और चिकित्सकीय सहयोग दिया। पायलटों ने मुंबई एटीसी से संपर्क कर प्रायोरिटी लैंडिंग सुनिश्चित कराई। लैंडिंग के बाद, पहले से तैनात मेडिकल टीम और एम्बुलेंस ने मां और नवजात को अस्पताल पहुंचाया।
संवेदनशीलता और समन्वय का उदाहरण
कैप्टन आशीष वाघानी और कैप्टन फराज अहमद की अगुआई में स्नेहा नागा, ऐश्वर्या शिर्के, आसिया खालिद और मुस्कान चौहान सहित क्रू मेंबर्स ने अत्यंत संयम और समर्पण दिखाया।
थाई दूतावास से संपर्क
एअर इंडिया एक्सप्रेस ने महिला को वापस थाईलैंड भेजने के लिए कॉन्सुलेट से संपर्क साधा है। यह घटना सेवा, टीमवर्क और मानवता की मिसाल बन गई है।
0 टिप्पणियाँ