ईरान की हाइपरसोनिक 'Fattah' मिसाइल ने मचाया इंटरनेट पर धमाल, इज़राइल के खिलाफ बनी गेमचेंजर


 सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

ईरान की नई हाइपरसोनिक बैलिस्टिक मिसाइल 'Fattah' का वीडियो बुधवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो में एक जलती हुई मिसाइल को तेज रफ्तार से उड़ते देखा गया, जिससे यूजर्स हैरान रह गए। कुछ ने इसे उल्कापिंड बताया, तो कुछ ने हाइपरसोनिक ग्लाइड व्हीकल समझा। रिपोर्ट्स ने पुष्टि की कि यह माख 15 (ध्वनि की गति से 15 गुना तेज) की रफ्तार से उड़ने वाली ‘Fattah’ मिसाइल थी।

इज़राइल की डिफेंस प्रणाली को किया पार
Fattah मिसाइल का परीक्षण ईरान के ‘ऑपरेशन ट्रू प्रॉमिस III’ के तहत हुआ, जिसमें यह इज़राइल की सुरक्षा प्रणाली को पार कर गई और गंभीर नुकसान पहुंचाया। IRGC ने इसे ‘टर्निंग पॉइंट’ बताते हुए कहा कि यह मिसाइल उनके विरोधियों के लिए चेतावनी है।

Fattah की तकनीक और क्षमता
Fattah एक दो-चरणीय, सॉलिड फ्यूल मिसाइल है, जिसकी रेंज करीब 1,400 किलोमीटर है। यह दिशा बदलने वाले नोजल से लैस है, जिससे इसे ट्रैक करना मुश्किल हो जाता है। इसकी उड़ान गति माख 13-15 तक है और यह हाइपरसोनिक हथियारों की वैश्विक सूची में ईरान को शामिल कर देती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ