Elon Musk या Tim Cook नहीं, ट्रंप के नए 'टेक ब्रो' बन सकते हैं Jensen Huang


 पहले ट्रंप प्रशासन में Apple के CEO टिम कुक को अमेरिका-चीन व्यापार रिश्तों का मुख्य सूत्रधार माना जाता था। लेकिन ट्रंप के दूसरे कार्यकाल में तस्वीर बदल गई है। अब Nvidia के CEO जेन्सन हुआंग को अमेरिका के सबसे प्रभावशाली टेक लीडर के रूप में देखा जा रहा है।

AI क्रांति में Nvidia की भूमिका
Wedbush के एनालिस्ट डैन आइव्स के अनुसार, AI की वैश्विक दौड़ में Nvidia की चिप्स निर्णायक बन चुकी हैं और हुआंग ने Tim Cook को पीछे छोड़ दिया है। हाल ही में उन्होंने बीजिंग में H20 चिप्स की बिक्री फिर शुरू की, जिस पर पहले अमेरिका ने रोक लगाई थी।

राजनीति में बढ़ता प्रभाव
हुआंग ने ट्रंप से मुलाकात कर यह समझाया कि H20 चिप्स पर प्रतिबंध अमेरिका की तकनीकी बढ़त को कमजोर करेगा। उनके प्रभाव का असर दिखा और प्रतिबंध में ढील दी गई। UAE के साथ हुए AI चिप सौदे में भी हुआंग ने अहम भूमिका निभाई।

Tim Cook और Musk हुए पीछे
अब टिम कुक प्रशासन की आलोचना झेल रहे हैं और एलन मस्क का ट्रंप से रिश्ता भी कमजोर हुआ है।

भविष्य की चुनौतियां
हालांकि हुआंग शीर्ष पर हैं, लेकिन अमेरिका की बदलती नीतियों और सेमीकंडक्टर जांच के कारण Nvidia को भविष्य में मुश्किलें आ सकती हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ