Donald Trump का भारत-रूस पर तीखा वार: 'मुझे फर्क नहीं पड़ता, दोनों मिलकर डेड इकॉनमी को गिरा सकते हैं'


 टैरिफ के बाद ट्रंप का नया बयान

अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और रूस को लेकर एक विवादास्पद बयान दिया है। उन्होंने कहा कि उन्हें भारत और रूस के बीच होने वाले लेन-देन से कोई फर्क नहीं पड़ता और दोनों देश अपनी "मरी हुई अर्थव्यवस्थाओं" को और नीचे ले जा सकते हैं। यह बयान उन्होंने भारत पर 25% टैरिफ लगाने की घोषणा के बाद ट्रुथ सोशल पर पोस्ट के जरिए दिया।

भारत पर ज्यादा टैरिफ का आरोप
ट्रंप ने कहा, "भारत के साथ हमारा व्यापार बहुत कम है और उनके टैरिफ दुनिया में सबसे ज्यादा हैं। रूस और अमेरिका के बीच भी व्यापार न के बराबर है, इसलिए इन्हें ऐसे ही रहने दिया जाए।"

रूस के पूर्व राष्ट्रपति पर भी हमला
ट्रंप ने पूर्व रूसी राष्ट्रपति दिमित्री मेदवेदेव को भी आड़े हाथों लिया और चेतावनी दी कि वह खतरनाक क्षेत्र में प्रवेश कर रहे हैं।

भारत-रूस डिफेंस सहयोग और अमेरिका से रिश्ते
भारत वर्षों से रूस से रक्षा उपकरण, तेल और ऊर्जा संसाधन खरीदता रहा है। वहीं, अमेरिका और भारत के बीच एक संतुलित व्यापार समझौते पर भी बातचीत चल रही है, जिसे भारत सरकार "पारस्परिक रूप से लाभकारी" बताती है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ