उत्तर प्रदेश में इस बार नहीं होगी मोटो जीपी रेस, CSR फंड की कमी बनी वजह


 उत्तर प्रदेश में इस वर्ष होने वाली अंतरराष्ट्रीय मोटो जीपी रेस को रद्द कर दिया गया है। इसका कारण आयोजन के लिए आवश्यक 100 करोड़ रुपये का CSR फंड न मिलना है। यह रेस ग्रेटर नोएडा के बुद्धा इंटरनेशनल सर्किट पर आयोजित होनी थी, लेकिन अब यह नहीं होगी। आयोजन पर कुल 150 करोड़ रुपये खर्च होने का अनुमान था, जिसमें 80 करोड़ रुपये लाइसेंस फीस डोर्ना स्पोर्ट्स को देनी थी।

तीन साल का करार, लेकिन आयोजन निरस्त
पिछले साल डोर्ना स्पोर्ट्स और इन्वेस्ट यूपी के बीच 2025, 2026 और 2027 के लिए करार हुआ था। रेस का आयोजन नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण को मिलकर करना था। एक एस्क्रो खाता बनाकर सभी प्राधिकरणों को 12.5-12.5 करोड़ रुपये जमा कराने थे।

दुनिया का 5वां सबसे लोकप्रिय इवेंट
मोटो जीपी रेस दुनिया के पांच सबसे ज्यादा देखे जाने वाले इवेंट्स में शामिल है। 2023 में इसका भारत में पहली बार सफल आयोजन हुआ था, जिसमें 275 ग्लोबल ब्रांड्स और 1.5 लाख से अधिक दर्शकों ने भाग लिया था। इसकी एक टिकट 1.80 लाख रुपये तक बिकी थी।

अब आयोजन CSR फंडिंग के अभाव में स्थगित कर दिया गया है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ