जनता दर्शन में भावुक लम्हा: 'मैं पढ़ना चाहती हूं', CM योगी ने कहा – पढ़ाई कभी नहीं रुकेगी बिटिया

 गोरखपुर में मंगलवार को जनता दर्शन के दौरान एक मार्मिक दृश्य देखने को मिला जब सातवीं कक्षा की छात्रा पंखुड़ी त्रिपाठी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फीस माफ कराने की गुहार लगाई। पंखुड़ी, कोतवाली क्षेत्र के पुरदिलपुर की निवासी है और एक इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढ़ती है। उसके पिता दिव्यांग हैं और मां एक दुकान पर काम करती हैं, जिससे परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद कमजोर है।

मुख्यमंत्री गोरखनाथ मंदिर स्थित महंत दिग्विजयनाथ स्मृति सभागार में लोगों की समस्याएं सुन रहे थे, तभी पंखुड़ी ने उन्हें प्रार्थना पत्र देते हुए कहा – "महाराज जी, मैं पढ़ना चाहती हूं, फीस माफ करवा दीजिए या इंतजाम करवा दीजिए।" CM योगी ठिठक गए और आत्मीयता से उसकी बात सुनी। उन्होंने तुरंत आश्वासन दिया कि बिटिया की पढ़ाई किसी भी हाल में नहीं रुकेगी। यदि फीस माफ नहीं होती तो सरकार खुद उसका इंतजाम करेगी।

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पंखुड़ी की पढ़ाई बिना बाधा के जारी रहे। साथ ही, उन्होंने पंखुड़ी की फोटो खिंचवाने की इच्छा भी पूरी की। भावुक पंखुड़ी ने कहा, “महाराज जी जैसा कोई नहीं।”


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ