Chrome को टक्कर देगा OpenAI का नया AI ब्राउज़र, जल्द हो सकता है लॉन्च


 OpenAI अब केवल चैटबॉट तक सीमित नहीं रहना चाहता। कंपनी जल्द ही एक नया AI-पावर्ड वेब ब्राउज़र लॉन्च करने जा रही है, जो सीधे तौर पर Google Chrome और Perplexity के Comet ब्राउज़र को चुनौती देगा। रिपोर्ट्स के मुताबिक, OpenAI का यह ब्राउज़र लॉन्च के अंतिम चरण में है और आने वाले कुछ हफ्तों में यूज़र्स के लिए उपलब्ध हो सकता है।

यह ब्राउज़र पूरी तरह से AI-इंटीग्रेटेड होगा और ChatGPT जैसे टूल्स की क्षमता को और बढ़ाएगा। अब तक OpenAI डेटा के लिए गूगल और अन्य सर्च इंजन पर निर्भर रहा है, लेकिन अपना ब्राउज़र लॉन्च कर कंपनी खुद यूजर डेटा से अपनी AI क्षमताओं को और बेहतर बनाना चाहती है।

खबरें हैं कि इस ब्राउज़र में “Operator” नाम का एक AI एजेंट भी शामिल होगा, जो यूज़र्स के लिए जटिल टास्क मैनेज करेगा और वेब ब्राउज़िंग को अधिक स्मार्ट और सहज बनाएगा।

वहीं Microsoft भी पीछे नहीं है। कंपनी ने अपने Edge ब्राउज़र को WebUI 2.0 के साथ अपडेट किया है, जिससे पेज लोडिंग स्पीड में 40% तक सुधार हुआ है। “Read Aloud”, “Split Screen” और “Workspaces” जैसे फीचर्स अब पहले से तेज़ी से काम करते हैं।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ