ChatGPT Agent लॉन्च: OpenAI का चैटबॉट बना स्मार्ट डिजिटल असिस्टेंट


देरी के बाद शुरू हुआ रोलआउट
OpenAI ने 18 जुलाई को ChatGPT Agent के लॉन्च की घोषणा की थी, लेकिन तकनीकी कारणों से यह फीचर एक सप्ताह की देरी से यूजर्स तक पहुंचा। गुरुवार को कंपनी ने X (पूर्व Twitter) पर देरी के लिए माफी मांगते हुए कहा, “Sorry about the delay!” हालांकि, देरी का कारण स्पष्ट नहीं किया गया।

Operator होगा रिटायर
Agent को OpenAI के पिछले फीचर Operator का उन्नत संस्करण माना जा रहा है। Operator जहां केवल सीमित टास्क कर सकता था, वहीं Agent जटिल और मल्टी-स्टेप टास्क को भी स्वतः करने में सक्षम है। इसी वजह से कंपनी आने वाले हफ्तों में Operator को बंद करने जा रही है।

Agent की एडवांस क्षमताएं
ChatGPT Agent को कई आधुनिक टूल्स से लैस किया गया है, जैसे:

  • टेक्स्ट और विजुअल ब्राउज़र

  • इन-बिल्ट कोडिंग IDE

  • पब्लिक APIs तक एक्सेस

  • वर्चुअल कंप्यूटर

  • Gmail और GitHub जैसे थर्ड-पार्टी प्लेटफॉर्म्स से कनेक्टिविटी

यूजर इंटरफेस में लाइव ट्रैकिंग
अब यूजर्स एक छोटे विंडो में Agent की गतिविधियां लाइव देख सकेंगे। यूजर चाहें तो Agent को टास्क सौंप सकते हैं या बीच में हस्तक्षेप कर सकते हैं। इस नए फीचर से ChatGPT एक साधारण चैटबॉट नहीं, बल्कि एक स्वायत्त और मल्टी-यूज डिजिटल असिस्टेंट बन चुका है।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ