पंचायती राज विभाग में कार्यरत एक लिपिक (बाबू) को विजिलेंस टीम ने सोमवार को पांच हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार, आरोपी बाबू किसी पंचायत से संबंधित कार्य में सुविधा देने के एवज में शिकायतकर्ता से अवैध रूप से पैसे की मांग कर रहा था।
शिकायत मिलने के बाद विजिलेंस विभाग ने योजना बनाकर कार्रवाई की। जैसे ही आरोपी ने पैसे लिए, टीम ने तुरंत छापा मारकर उसे पकड़ लिया। मौके से पांच हजार रुपये की रिश्वत की राशि भी बरामद हुई है।
गिरफ्तार बाबू से फिलहाल पूछताछ की जा रही है और यह जानने की कोशिश हो रही है कि उसके साथ और कौन-कौन इस गोरखधंधे में शामिल है। विजिलेंस टीम ने इस कार्रवाई की पुष्टि करते हुए कहा है कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और भ्रष्टाचार में लिप्त किसी को बख्शा नहीं जाएगा।
स्थानीय प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने की दिशा में एक अहम कदम माना जा रहा है। जल्द ही आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्यवाही शुरू की जाएगी।
0 Comments